राहुल के कमांडर गौरव गोगोई ने सीधे सीधे मोदी शाह से पूछ लिया कि आखिरकार पहलगाम हमले की जिम्मेदारी कौन लेता है? मोदी जी या शाह जी.. या फइर जम्मू-कश्मीर के एलजी जिन्होनें हाल में ही बयान दिया है कि पहलगाम में आतंकी हमला सुरक्षा चूक के कारण हुआ.. तो फिर गृहमंत्रालय जिम्मेदारी क्यों नहीं लेता अगर सुरक्षा में टोटल चूक है तो.. और ऐसे में अगर किसी को जिम्मेदारी लेने की जरूरत है, तो वह केंद्रीय गृह मंत्री हैं। गृह मंत्री और केंद्र सरकार एलजी के पीछे नहीं छिप सकते। सरकार इतनी कमजोर और कायर है कि उसने कहा कि टूर ऑपरेटर लोगों को सरकारी अनुमति या लाइसेंस के बिना बैसारन ले गए। वह हादसे के लिए जिम्मेदार हैं। पीएम मोदी सऊदी अरब से वापस आ गए, लेकिन उन्होंने पहलगाम का दौरा नहीं किया। उन्होंने एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लिया और बिहार में एक राजनीतिक रैली को संबोधित किया। अगर कोई पहलगाम गया, तो वह हमारे नेता राहुल गांधी थे।
#therajneeti #MonsoonSession #Parliament #ParliamentSession #MonsoonSession2025 #LokSabha #AllPartyMeeting #Congress #BJP #INDIABloc #IndianParliament #ombirla #rahulgandhi #rajnathsingh #praveensahnishow #gauravgogoi #MonsoonSession #Parliament #parliamentsession2025